लॉ स्टूडेंट और व्यापारी के बीच था अफेयर, लड़की की 5 दिन पहले सगाई हुई तो लड़के ने चाकू से हत्या की फिर से ट्रेन से कटकर सुसाइड किया

लॉ स्टूडेंट और व्यापारी के बीच था अफेयर,  लड़की की 5 दिन पहले सगाई हुई तो लड़के ने चाकू से हत्या की फिर से ट्रेन से कटकर सुसाइड किया

जोधपुर के एक होटल में मिले लड़की के शव और ट्रेन से कटकर सुसाइड करने वाले युवक की कहानी में एक नया मोड़ सामने आया है। बुधवार को हुई पुलिस छानबीन में सामने आया कि इन दोनों के बीच करीब 5 साल से अफेयर चल रहा था। लक्षिता (25) नाम की यह लड़की सोजत रोड की रहने वाली है और जोधपुर में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रही थी। लड़का हेमंत माहेश्वरी (25) नागौर का रहने वाला है और कपड़ा व्यापारी है।

पुलिस जांच में सामने आया कि घरवाले इनके रिश्ते से खुश नहीं थे। पांच दिन पहले ही लड़की की सगाई हुई थी। इसके बाद मंगलवार को यह दोनों जोधपुर मेडिकल मार्केट स्थित एक होटल में मिले। यहां पहले लड़की को चाकू मारकर हत्या की और फिर हेमंत मंडोर के पास ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। बुधवार शाम को लक्षिता का शव सोजत रोड लाया गया। जहां गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

5 साल से था अफेयर
पांच साल में हेमंत और लक्षिता के बीच अफेयर इस कदर बढ़ गया कि दोनों शादी करना चाहते थे। एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया लक्षिता की सगाई कहीं और तय हो चुकी थी और हेमंत के घर में सगाई की बात चल रही थी। इससे पहले दोनों ने अपने घर में एक-दूसरे से शादी करने की बात भी रखी थी, लेकिन घरवाले नहीं माने। इसके बाद मंगलवार को दोनों ने जोधपुर में मिलने का प्लान बनाया।

रेलवे स्टेशन पर रिसीव करने गई थी लक्षिता
हेमंत नागौर से वाटर पार्क जाने का कहकर निकला था। मंगलवार सुबह लक्षिता उसे रिसीव करने रेलवे स्टेशन भी गई। यहां से दोनों ऑटो लेकर होटल में पहुंचे। एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि दोनों होटल अकेले ही आए थे। कमरा लेने के 45 मिनट बाद हेमंत अकेला ही होटल से बाहर जाता हुआ दिखा।

फोन नहीं उठाने पर परेशान हुए परिजन

लक्षिता के परिजनों ने जब उसे फोन किया तो न तो उसने फोन का जवाब दिया और न ही मैसेज का। ऐसे में चिंतित परिजन जोधपुर पहुंचे, यहां भी उसका कोई पता नहीं लगा तो वे पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने लक्षिता की लोकेशन ट्रेस की तो वह जालोरी गेट स्थित होटल सिद्धि विनायक के आसपास मिली। होटल में पूछताछ से पता चला कि वह इसी होटल में ठहरी है। कमरे तक पहुंचे तो वह अंदर से बंद था, लॉक तोड़कर अंदर देखा तो पलंग के पास फर्श पर खून से लथपथ उसका शव पड़ा मिला। इस बीच पुलिस को सुबह एक सुसाइड की सूचना मिली। जब उसकी पड़ताल की तो सामने आया कि वह नागौर निवासी हेमंत है जो इसी होटल में रूका था।