चालक ने महिला को 8 लाख रु. के गहनों से भरा बैग लौटा ईमानदारी का परिचय दिया

Nov 13, 2020 - 03:28
Nov 13, 2020 - 03:38
चालक ने महिला को 8 लाख रु. के गहनों से भरा बैग लौटा ईमानदारी का परिचय दिया

दिवाली पर जायल से सीकर आई पटवारी अपना बैग ऑटो में भूल गई। बैग में करीब आठ लाख रुपए के गहने व कपड़े रखे थे। ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग पुलिस को सौंप दिया। एएसआई हिदायत अली ने बताया कि शाम 5.30 बजे इंद्रा देवी पत्नी संदीप जाट निवासी जायल से दीपावली पर गांव पिपराली आ रही थी। वह जायल में पटवारी के पद पर कार्यरत है। ऑटो से वह डाक बंगले पर उतरी लेकिन अपना बैग साथ लेना भूल गई। ऑटो चालक अब्दुल खालिद निवासी रेलवे लाइन के पास ने बैग देखा तो उसमें सोने के गहने रखे हुए थे। अब्दुल खलील ने तुरंत गहने से भरा बैग वहां पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल गिरधारी व कांस्टेबल कमला को सौंपा।

खलील दोनों यातायातकर्मियों के साथ एसपी ऑफिस के पास स्थित कल्याण सर्किल पुलिस चौकी पहुंचे। वहां पहुंचकर बैग व गहने पुलिस को सुपुर्द किए। इतनी देर में महिला गहने की शिकायत करने चौकी पहुंची। उन्हें गहनों की शिनाख्त करवाई गई। एएसआई हिदायत ने उन्हें गहने संभलवाए। इंद्रा चौधरी ने सभी का धन्यवाद दिया।