अजमेर कोरोना का कहर: 1 दिन में 140 पॉजिटिव

Aug 14, 2020 - 02:35
Aug 14, 2020 - 03:03
अजमेर कोरोना का कहर: 1 दिन में 140 पॉजिटिव

अजमेर कोरोना का कहर: अजमेर जिले में गुरुवार काे काेराेना का महाविस्फाेट हुआ। पहली बार एक दिन में 140 की रिपाेर्ट काेराेना पॉजिटिव आई है। एक साथ इतने काेराेना संक्रमित आने के कारण विभाग को सात सूचियां जारी करनी पड़ी। इन सूचियाें काे भी दाे चरणाें में जारी किया गया। सुबह जारी सूचियों में 70 मरीज शामिल थे, इनमें से 20 सेंट्रल जेल के कैदी हैं।

कोरोना योद्धाओं का किया किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सम्मान (यह भी पढ़ें)

वहीं, देर शाम जारी हुई चार सूचियाें में 70 संक्रमित मरीज शामिल थे। जिले में देर शाम काेराेना पॉजिटिव मरीजाें का आंकड़ा 2 हजार 931 हाे गया है। वहीं बुधवार शाम जेएलएन में दम ताेड़ने वाली काेराेना पॉजिटिव आदर्श नगर निवासी महिला का गुरुवार सुबह ऋषि घाटी स्थित माेक्षधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हाइवे पर कार ने बाइक को टक्कर मारी पत्नी की मौत, पति व साली गंभीर घायल (यह भी पढ़ें)

अजमेर में अब तक 96 संक्रमिताें की माैत हाे चुकी है। गुरुवार काे आरपीएससी में भी तीन अधिकारियाें की रिपाेर्ट काेराेना पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिसर काे सेनिटाइज्ड किया गया है। जीआरपी लाइन से भी दाे जवान पॉजिटिव मिले हैं।