कोरोना से 26वीं मौत

Aug 6, 2020 - 02:46
Aug 6, 2020 - 03:52
कोरोना से 26वीं मौत

जिले में बेकाबू कोरोना अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कोरोना से अलवर शहर के एक व्यक्ति की जयपुर में मौत हो गई जबकि माैजपुर के एसएसबी सेंटर के 28 जवान संक्रमित मिले। वहीं, अलावा नर्सिंग होम की डॉक्टर, मिलिट्री हॉस्पिटल के एक्सरे टेक्नीशियन, कलेक्ट्रेट का कर्मचारी, शिक्षक, पार्षद, बानसूर सीएचसी की स्टाफ नर्स सहित जिले में कुल 191 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

ऑनलाइन ठगी की राशि निकालने पर मिलता था कमीशन, 3.39 लाख रुपए के साथ पकड़े गिरोह के चार सदस्य यह भी पढ़ें 

बुधवार को अलवर शहर में सर्वाधिक 78, लक्ष्मणगढ़ 37, किशनगढ़बास 21, भिवाड़ी 16, रैणी व बहराेड़ 8-8, खेड़ली 4, बानसूर 3, राजगढ़ 5, थानागाजी में 2, कोटकासिम, मालाखेड़ा व शाहजहांपुर में 1-1 पॉजिटिव मिले जबकि 6 संक्रमित अन्य जिलों व राज्यों के निवासी हैं। वहीं 5 लोगों की जांच रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 4771 पहुंच गया है।