जल जीवन मिशन:देश के सभी 4378 शहरों में 2.86 करोड़ घर पानी कनेक्शन से जुड़ेंगे

Mar 12, 2021 - 03:10
Mar 12, 2021 - 03:24
जल जीवन मिशन:देश के सभी 4378 शहरों में 2.86 करोड़ घर पानी कनेक्शन से जुड़ेंगे

जल जीवन मिशन के जरिए देश के सभी 4,378 शहरों के 2.86 करोड़ घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। सरकार इन शहरों में रहने वाले व्यक्तियों को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 135 लीटर के हिसाब से पानी मुहैया कराएगी। इसके अलावा 2.5 करोड़ घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा।

इस मिशन का उद्देश्य सिर्फ कनेक्शन देना ही नहीं होगा बल्कि, शहरों को पानीदार बनाना भी होगा। यानी घटते जल स्तर, कुओं, तालाबों को रीचार्ज करने और पानी को रीचार्ज करने पर भी बल दिया जाएगा। अभी तक देश के 500 शहरों के लिए अटल मिशन फॉर अर्बन रिज्योनेशन ट्रांसफॉर्मेशन-अमृत योजना के तहत नल कनेक्शन और सीवर लाइन से जोड़ा जा रहा था।

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि जल मिशन में हमारा फोकस बदल रहा है। हम केवल पानी और सीवर का कनेक्शन ही नहीं देंगे बल्कि, हर शहर को वाटर सिक्योर भी बनाएंगे।