प्रदेश के कई जिलों को मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने हलाकान कर रखा; तेज बारिश का इंतजार बढ़ा, साेमवार तक संभावना नहीं

Aug 6, 2021 - 09:58
Aug 6, 2021 - 10:08
प्रदेश के कई जिलों को मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने हलाकान कर रखा; तेज बारिश का इंतजार बढ़ा, साेमवार तक संभावना नहीं

प्रदेश के कई जिलों को मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने हलाकान कर रखा है, लेकिन उदयपुर को अभी तेज बारिश के लिए इंतजार ही करना होगा। शहर सहित जिले में अधिकांश स्थानों पर गुरुवार का दिन भी बारिश के इंतजार में निकल गया।

मौसम विभाग का तेज बारिश का हर अनुमान फेल हो रहा है। ऐसे में विभाग ने गुरुवार को बताया कि साेमवार तक भी उदयपुर में तेज बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है। शहर में गुरुवार काे बादल छटने से धूप निकली।

इससे गर्मी का असर भी और तेज हुआ, हालांकि जिले में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। जल संसाधन विभाग के अनुसार गुरुवार काे सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक धरियावद में एक मिलीमीटर बारिश हुई। विभाग के अनुसार शुक्रवार काे उदयपुर सहित मेवाड़ में हल्की बारिश हाे सकती है। उसके बाद अगले साेमवार तक तेज बारिश की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।