भारत के स्वदेशी लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का परीक्षण सफल

Sep 24, 2020 - 04:02
Sep 24, 2020 - 04:17
भारत के स्वदेशी लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का परीक्षण सफल

भारत ने स्वदेशी लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ( एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया है। एटीजीएम का परीक्षण मंगलवार को अहमदनगर के आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल (एसीसी एंड एस) के केके रेंज में किया गया। इसे अर्जुन टैंक पर रखकर फायर किया गया। टेस्ट फायर में इसने तीन किलोमीटर दूर टार्गेट को नेस्तनाबूद कर दिया।

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के कई संस्थानों ने मिलकर इसे तैयार किया है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। यह मिसाइल लेजर की मदद से टारगेट को लॉक और ट्रैक कर सटीक निशाना लगा सकती है। इसे कई प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जा सकेगा।

फिलहाल अर्जुन टैंक से फायर कर इसे टेस्ट किया गया है। इसमें हाई एक्सप्लोसिव एंटी टैंक (एचईएटी) वॉर हेड का इस्तेमाल किया गया है। यह बख्तरबंद टैंकों को भी तबाह कर सकती है।