दिल्ली के मायापुरी में मास्क बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से एक की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह मास्क बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया है। यह घटना दिल्ली के मायापुरी इलाके की है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को शनिवार सुबह करीब 4 बजे मायापुरी इलाके में आग लगने की सूचना मिली। फोन पर सूचना पाकर फायर डिपार्टमेंट की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को काबू में कर लिया। जिनमे तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया, उनमें से एक 45 साल के जुगल किशोर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और 18 साल के अमन अंसारी और 24 साल के फिरोज अंसारी को मास्क बनाने की फैक्ट्री से निकालकर तुरंत ही डीडीयू अस्पताल ले जाया गया।