हैंडीक्राफ्ट वर्कशॉप में आग 15 लाख का फर्नीचर और मशीनें हुईं खाक, दमकल की दो गाड़ियां, पानी के 4 टैंकरों ने 3 घंटे में आग पर काबू पाया

Feb 15, 2021 - 12:43
Feb 15, 2021 - 12:51
हैंडीक्राफ्ट वर्कशॉप में आग 15 लाख का फर्नीचर और मशीनें हुईं खाक, दमकल की दो गाड़ियां, पानी के 4 टैंकरों ने 3 घंटे में आग पर काबू पाया

जिले के राजलदेसर में बंडवा रोड स्थित हैंडीक्राफ्ट वर्कशॉप में देर रात भीषण आग लग गई और देखते ही देखते वर्कशॉप में तैयार माल और रॉ मैटीरियल जलाकर खाक हो गया। आग वर्कशॉप के फर्नीचर निर्माण क्षेत्र में लगी। घटना की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर 4 पानी के टैंक भी मंगवाए गए। करीब 15 लाख रुपए के नुकसान का आंकलन है।

कस्बे के वार्ड 35 बंडवा रोड पर सीताराम सुथार की हैंडीक्राफ्ट का वर्कशॉप है। सीताराम ने बताया कि हमेशा की तरह रविवार शाम को काम बंद कर अपने घर चले गए। वर्कर भी घर जा चुके थे। देर रात करीब 12 बजे छोटे भाई ने वर्कशॉप के फर्नीचर उत्पाद कंपार्टमेंट में लपटे उठती देखीं। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर दमकलों को बुलवाया।

आग में मशीनें भी जलीं

माना जा रहा है कि बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारियों के कारण आग लगी। थोड़ी देर में ही आग विकराल रूप ले लिया। सीताराम सुथार ने बताया कि आगजनी में करीब पांच लाख का फर्नीचर और दो लाख की लकड़ी जलकर राख हो गई। आगजनी में एक-एक लाख रुपए की लागत की तीन मशीनें, एक कंप्रेसर मशीन और काम करने के औजार जल गया है।

हैंडीक्राफ्ट वर्कशॉप का सामान जलकर राख।
हैंडीक्राफ्ट वर्कशॉप का सामान जलकर राख।

आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे

आगजनी की सूचना पर वर्कशॉप के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटें काफी दूर से साफ नजर आ रही थीं। बाद में नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची, पर उसकी क्षमता कम होने के कारण मौके पर पानी का टैंकर बुलवाया गया।

दमकल की गाड़ियों के साथ पानी के टैंक भी मौके पर पहुंचे।
दमकल की गाड़ियों के साथ पानी के टैंक भी मौके पर पहुंचे।