सिस्टम का ये कैसा भूगोल माइनस 29.64 अंक पाने वाली महिला का व्याख्याता पद पर चयन

Feb 14, 2021 - 05:06
Feb 14, 2021 - 05:11
सिस्टम का ये कैसा भूगोल माइनस 29.64 अंक पाने वाली महिला का व्याख्याता पद पर चयन

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भूगोल में एक ऐसी महिला अभ्यर्थी का चयन किया जा रहा है, जिसने माइनस 29.64 अंक प्राप्त किए हैं। अंकतालिका के अनुसार महिला के जीके में माइनस 16.22 व भूगोल में माइनस 13.42 अंक हैं।

महिला एमबीसी में विधवा श्रेणी में बताई जा रही है, लेकिन माइनस अंक आने के बाद भी उसके चयन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। माइनस में अंक लाने वालों के चयन की ऐसी भी क्या मजबूरी कि आरपीएससी बच्चों के भविष्य से ही खिलवाड़ करने को तैयार है।

केस 1; माइनस में अंक, फिर भी चयन
भूगोल में ही एसटी केटेगरी में भी एक महिला के भूगोल में माइनस 3.36 व जीके में 9.46 अंक हैं। कुल अंक 6.10 हैं, चयन हुआ है।
केस 2; जीके में आए सिर्फ 2 नंबर, टीचर बनीं
भूगोल में ही एक अन्य महिला के जीके में मात्र 2.03 अंक है। दोनों पेपरों में कुल अंक 11.43 हैं। इसका भी चयन हुआ है।

5 साल पहले माइनस अंक वाले बन गए गणित के शिक्षक
पांच साल पहले आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2016 में भी गणित विषय में ऐसी ही स्थिति सामने आई थी। तब टीएसपी क्षेत्र में माइनस 23.64 और माइनस 9.79 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का भी चयन हो गया था।