डीएसपी, पीएचसी के डॉक्टर और बाल अपचारी सहित 218 संक्रमित

Aug 25, 2020 - 02:43
Aug 25, 2020 - 02:59
डीएसपी, पीएचसी के डॉक्टर और बाल अपचारी सहित 218 संक्रमित

अलवर: कुछ दिन रफ्तार धीमी रहने के बाद कोरोना का हमला एक बार फिर तेज हो गया है। सोमवार को जिले में तैनात एक पुलिस उपाधीक्षक, बाल अपचारी और सरकारी डॉक्टर सहित 218 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इससे कोरोना रोगियों का आंकड़ा एक ही दिन में 7 हजार के पार निकल गया।

अलवर: एक साल पहले डलवाया था लैंटर, मसाले में बजरी अधिक हाेने के कारण गिरा मकान (यह भी पढ़ें)

सर्वाधिक 62 रोगी भिवाडी और 50 अलवर में मिले। इनके अलावा तिजारा में 35, बहरोड़ में 15, किशनगढ़बास में 10, लक्ष्मणगढ़ में 7, रैणी में 6, मालाखेड़ा में 3, खेडली में 8, कोटकासिम में 6, मुंडावर में 6, बानसूर में 5, रामगढ़ में 2 और शाहजहांपुर में 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं।

100 साल में पहली बार मेला रद्द हुआ, चोरी छुपे पहाड़ों और खेतों के रास्ते पहुंच गए हजारों लोग (यह भी पढ़ें)

लक्ष्मणगढ़: की हरसाना पीएचसी में तैनात सरकारी डॉक्टर सहित 8 लोग दुबारा करवाई जांच में पॉजिटिव आए हैं। जिले में अब तक कुल 7246 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 5502 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। सोमवार को 105 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिले में कुल एक्टिव केस में 1713 हो गए हैं।