ऑनलाइन नीलामी:प्रदेश में 1 हजार 669 शराब दुकानों की बाेली शुरू, दाे हजार ठेकेदारों ने लगाई

Mar 4, 2021 - 03:20
Mar 4, 2021 - 03:42
ऑनलाइन नीलामी:प्रदेश में 1 हजार 669 शराब दुकानों की बाेली शुरू, दाे हजार ठेकेदारों ने लगाई

आबकारी विभाग ने प्रदेश की 1669 शराब दुकानों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया बुधवार सुबह से शुरू कर दी। इसमें करीब 2000 व्यापारी शामिल हुए। उदयपुर जिले के लिए पहले दिन 45 दुकानों की नीलामी हुई, जिसमें करीब 140 व्यापारी शामिल हुए।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की कई दुकानों की बाेली रिजर्व प्राइज से दाे कराेड़ रुपए ज्यादा तक गई और आखिर में बिकी। सुबह 11 बजे से नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें ठेकेदार ने चयनित की दुकान पर बाेली लगाने के लिए लैपटॉप लेकर बैठे।

10 मिनट के समय से पहले लगातार व्यापारी बाेली लगाते रहे। चेतक स्थित दुकान की बात करें ताे यहां पर एक ही व्यापारी ने दुकान की रिजर्व प्राइज से 5000 रुपए ज्यादा बाेली लगाई और अन्य काेई व्यापारी शामिल नहीं हुआ ताे बाेली लगाने वाले व्यापारी के नाम दुकान हाे गई। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त सीआर देवासी ने बताया कि दुकान व्यापारी के नाम हाेने के बाद 10 दिन के अंदर निर्धारित राशि देनी हाेगी।