राजस्थान में कोरोना रिटर्न: चौथे दिन भी 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले, रिकवरी रेट भी घटी; जयपुर में सर्वाधिक 49 केस

Mar 15, 2021 - 06:09
Mar 15, 2021 - 06:18
राजस्थान में कोरोना रिटर्न: चौथे दिन भी 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले, रिकवरी रेट भी घटी; जयपुर में सर्वाधिक 49 केस

चौथे दिन भी 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले, रिकवरी रेट भी घटी प्रदेश में भी मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। लगातर चौथे दिन 200 से अधिक रोगी आए। बीते 24 घंटे में 250 नए केस मिले।

अब तक 3,22,969 संक्रमित हो चुके हैं। समस्या यह भी है कि रिकवरी घटने के कारण अब एक्टिव केस 2453 हो गए हैं। दो दिन में ही रिकवरी रेट 0.9% घटी है। जयपुर में रविवार को सर्वाधिक 49 केस आए। इसके बाद उदयपुर में 37 और राजसमंद में 34 रोगी आए। उदयपुर और जयपुर में कुछ दिन से संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।

देश में हर 100 जांचों में 2 से अधिक रोगी मिल रहे, पहले डेढ़ थे

देश में मास्क न पहनने और दो गज दूरी के नियम का कड़ाई से पालन न करने का खामियाजा, बढ़ते खतरे के रूप में सामने आने लगा है। रविवार को चिंता बढ़ाने वाले दो आंकड़े सामने आए। पहला, संक्रमण का स्तर पिछले साल दिसंबर के स्तर (1.85%) पर पहुंच गया है। यह बीते कुछ समय से 1.55% के करीब था। दूसरा, बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 2.10 लाख हो गया। यह 19 जनवरी के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है।

कोरोना संक्रमण बढ़ाने में तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल और पंजाब का योगदान 76.93% है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि बीते 24 घंटों में 25,320 नए मामले सामने आए, जो करीब ढाई महीने बाद सर्वाधिक हैं। कोरोना के यह मामले पिछले दिन के मुकाबले 438 अधिक हैं। इस तरह एक दिन में ही करीब 1.5% की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 19 दिसंबर 2020 को 26,834 मामले दर्ज हुए थे। 24 घंटे में मौतें भी 161 दर्ज की गईं।

यह शनिवार को दर्ज मौतों के मुकाबले 21 अधिक है। बीते 44 दिनों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। शनिवार के मुकाबले रविवार को ठीक होने वालों की दर भी 96.82% से घटकर 96.75% रह गई है।