दुकान खोलने के 15 दिन बाद ही चोरी: थाने के सामने ही है जनरल स्टोर, सीसीटीवी में कैद हुए चोर; मोबाइल दुकान में भी 2 लाख रुपए का सामान हुआ पार

Jul 27, 2021 - 16:22
Jul 27, 2021 - 16:27
दुकान खोलने के 15 दिन बाद ही चोरी: थाने के सामने ही है जनरल स्टोर, सीसीटीवी में कैद हुए चोर; मोबाइल दुकान में भी 2 लाख रुपए का सामान हुआ पार

अलवर शहर में दुकान खोलने के 15 दिन बाद ही चोर माल साफ कर ले गए। एक दूसरी दुकान में तो चोर सीसीटीवी कैमरे में अच्छे से कैद भी हो गए। यही नहीं टेल्को चौराहे जैसी छोटी सी जगह पर पिछले करीब दो माह में कई चोरी की घटना हो चुकी हैं। चोर मिलने के बाद सामान बरामद नहीं होने की शिकायत भी करने लगे हैं।

सदर थाने के सामने चोरी
अलवर शहर में सदर थाने के सामने ही जनरल स्टोर की दुकान से सामान चोरी हो गया। अशोक जनरल स्टोर के संचालक ने बताया कि15-20 दिन पहले ही दुकान खोली थी। अब सामान चोरी हो गया। वहीं टेल्को चौराहे के पर एक दिन पहले दुकान को तोड़कर सामान पार कर ले गए। जिसके चोर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। लेकिन पुलिस ने चोरों को पकड़ पा रही है न सामान बरामद कर पा रही है।

एक दिन पहले ही दुकान के पीछे का हिस्सा तोड़ सामान पार कर ले गए।
एक दिन पहले ही दुकान के पीछे का हिस्सा तोड़ सामान पार कर ले गए।

सनी मोबाइल्स दुकान में बड़ी चोरी
टेल्को चौराहे पर ही कुछ दिन पहले सनी मोबाइल्स दुकान से करीब दो लाख रुपए के मोबाइल चोरी हो गए। दुकानदार सनी नेबताया कि पुलिस को चोर भी मिल गए हैं। लेकिन उनका सामान बरामद किया गया गया है। टेल्को चौराहे पर आए दिन चोरी की वारदात हाेने लगी है। जिसे देखते पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है। पुलिस के आला अधिकारियों ने गश्त बढ़ाने के आदेश दे दिए। लेकिन फिर भी यहां एक बार पुलिस दिखती है। इसके बाद कोई नजर नहीं आता है। चोर बंद दुकानों को निशाना बना रात में सामान पार कर ले जाते हैं।

कोराेना में दोहरी मार
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना में पहले ही मोटा नुकसान हो चुका है। अब जिन दुकानों में चोरी हुई वे बर्बाद हो गए हैं। पुलिस को चोरी की वारदातों पर लगाम कसने की जरूरत है। चोरी का सामान भी बरामद कर दुकानदारों को सुपुर्द किया जाए। ताकि उनको कुछ राहत मिल सके। इस मामले में सदर थानाधिकारी का कहना है कि चोरों की तलाश है। जल्दी उनको गिरफ्तार कर माल भी बरामद करने का प्रयास करेंगे।