नये साल में बाइक हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिलों के दामों में बढ़ोत्तरी का ऐलान

Dec 18, 2020 - 12:08
Dec 18, 2020 - 12:09
नये साल में बाइक हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिलों के दामों में बढ़ोत्तरी का ऐलान

नये साल में कार और बाइक ग्राहकों को महंगाई का बड़ा झटका लगने वाला है। कम्पनी अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही।  हीरो मोटोकॉर्प ने भी 1 जनवरी से अपनी मोटरसाइकिलों के दाम में 1,500 रुपये तक बढाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी कहा की उसे कच्चे माल की बढ़ी लागत की वजह से दाम बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा है। इसके पहले मारुति, महिंद्रा जैसी कंपनियां अपने कारों और अन्य वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।

देश की बड़ी Auto कंपनियां अपनी कारों, एसयूवी के दाम बढ़ाने जा रही है। इनमें मारुति, महिंद्रा, किया, ह्युंदै शामिल हैं। ये कंपनियां जनवरी 2021 से अपनी कारें महंगी कर सकती है। 

कंपनी ने कहा कि यह बढ़त अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी और इसका ब्योरा जल्दी ही डीलर्स तक भेज दिया जाएगा। हीरो का कहना है कि स्टील, एल्युमिनियम, प्लास्टिक और बहुमूल्य धातुओं जैसे कच्चे माल की लागत में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण हुआ है।