संकट की इस घड़ी में माेटी फीस वसूल पैसा कमा रहे हैं स्कूल

संकट की इस घड़ी में माेटी फीस वसूल पैसा कमा रहे हैं स्कूल

काेराेना संकटकाल में फीस काे लेकर मयूर स्कूल के रवैये से खफा मयूर पेरेंट्स फीस मैनेजमेंट ग्रुप ने शनिवार काे आनासागर चाैपाटी पर मीटिंग कर सर्वसम्मति से विरोध की रणनीति तय की। अभिभावकों ने कहा कि - काेविड-19 महामारी के इस संकटकाल में सभी की आमदनी कम हाे गई है, ऐसे में स्कूल प्रशासन को इस बात का संज्ञान लेते हुए फीस में कमी करनी चाहिए। स्कूल प्रशासन ने 10 प्रतिशत फीस में छूट दी है, जाे नाकाफी है। वर्तमान हालातों में यह छूट कम से कम 40 फीसदी हाेनी चाहिए।
हाईकाेर्ट के आदेशाें की हाे रही है अवहेलना
अभिभावकाें का आराेप है कि - स्कूल प्रशासन माननीय हाईकोर्ट के आदेशाें की अवहेलना कर रहा है। जबकि आदेशानुसार ट्यूशन फीस का 70 फीसदी ही जमा करना है। जबकि अब तक स्कूल द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि जाे फीस ली जा रही है उसमें ट्यूशन फीस कितनी है। अभिभावकाें ने तय किया है कि जल्द ही एकजुट हाेकर स्कूल प्रशासन से एक बार फिर फीस कम करने का आग्रह करेंगे।
ऑनलाइन क्लासेज नहीं ले सकती नियमित क्लासों का स्थान
अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रशासन ऑनलाइन क्लासेज के हिसाब से जो फीस वसूल रहा है, वे तर्कसंगत नहीं है। ऑनलाइन क्लास कभी भी नियमित कक्षाओं का स्थान नहीं ले सकती है। संकट की इस घड़ी में स्कूल माेटी फीस वसूल कर रहे हैं। अभिभावकाें की मांग है कि जब स्कूल नाे लाॅस, नाे प्राॅफिट पर काम कर रहा है ताे स्कूल काे अपनी बैलेंस शीट सार्वजनिक करनी चाहिए।