पानी की टंकी में गिरी डेढ़ साल की बच्ची, मौत बड़ी बहन के साथ खेल रही थी; आवाज नहीं आई ढूंढा, लेकिन देर हो गई

भरतपुर में मंगलवार देर शाम एक डेढ़ साल की बच्ची पानी की टंकी में गिर गई। डूबने से बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के डूबने का पता चलते ही परिजन बच्ची को टंकी से निकाल कर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
बयाना थाना इलाके के निवासी विष्णु की डेढ़ साल की बेटी विक्रांशी मंगलवार शाम घर में खेल रही थी। घर के सभी पुरुष खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे। घर में सिर्फ महिलाएं थी, जो घर के कामकाज में लगी हुई थीं। डेढ़ साल की विक्रांशी बड़ी बहन 3 साल की हिमांशी के साथ खेलते खेलते घर के बरामदे में आ गई। यहां एक पानी की टंकी रखी हुई थी। विक्रांशी खेलते-खेलते अचानक पानी की टंकी में गिर गई।

10 मिनट तक अकेले खेलती रही बड़ी बहन
डेढ़ साल की विक्रांशी 3 साल की बड़ी बहन के साथ खेल रही थी। जब वह टंकी में गिर गई, तब भी बड़ी बहन को इसके बारे में पता नहीं चला। घर की महिलाओं को जब दोनों में से एक की आवाज नहीं आई तो वे बाहर बरामदे में आए। बड़ी बच्ची वहां खेल रही थी, लेकिन छोटी दिखी नहीं। इस बीच करीब 10 मिनट का समय बीत चुका था। इनमें से एक ने टंकी में देखा तो सब हैरान रह गए। बालिका टंकी में गिरी हुई थी। घर में चीख-पुकार मच गई। उसे बाहर निकालकर परिजन अस्पताल दौड़े। तब तक बहुत देर हो चुकी थी।