लाइन में लगा हुआ था मरीज, पारा चढ़ गया तो टाॅर्च से मार मारकर डाॅक्टर का हाथ तोड़ दिया, पुलिस को बोला गलती हो गई

लाइन में लगा हुआ था मरीज, पारा चढ़ गया तो टाॅर्च से मार मारकर डाॅक्टर का हाथ तोड़ दिया, पुलिस को बोला गलती हो गई
patient-standing-in-line-got-angry-broke-doctor-s-hand-in-jaipur

बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने उसे तत्काल अरेस्ट कर लिया। मामला विद्याधर नगर थाना इलाके का है। डाॅक्टर एन सी पुनिया ने मारपीटक की धाराओं समेत चिकित्सकों के खिलाफ होने वाले अपराध की धाराओं में भी केस दर्ज कराया हैजयपुर शहर के एक नामी अस्पताल में अजीबो गरीब घटना हुई है। डाॅक्टर को दिखाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने के दौरान मरीज को इतना गुस्सा आया कि उसने वहीं रखी हुई टाॅर्च से मार मारकर डाॅक्टर का हाथ तोड़ डाला। अस्पताल के स्टाफ ने उसे जैसे तैसे काबू किया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने उसे तत्काल अरेस्ट कर लिया। मामला विद्याधर नगर थाना इलाके का है। डाॅक्टर एन सी पुनिया ने मारपीटक की धाराओं समेत चिकित्सकों के खिलाफ होने वाले अपराध की धाराओं में भी केस दर्ज कराया है।

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि सीकर जिले के रींगस इलाके में रहने वाला प्रदीप नाम का व्यक्ति पहले भी फोन पर डाॅक्टर को कई बार धमकियां दे चुका था। न्यूरोंस का इलाज करने वाले डाॅक्टर को जब वह दिखाने आया तो वह अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। उसका नंबर आया तो वह डाॅक्टर पर चिल्लाने लगा। डाॅक्टर ने बिना रियेक्ट किए उसे दवा की पर्ची लिख दी और दवा लाने को कहा। दवा लाने की बात पर तो प्रदीप और गुस्सा गया।
उसने डाॅक्टर को गालियां दी और उसके बाद वहां डाॅक्टर की टेबिल पर रखे हुए एक टाॅच को हथियार की तरह काम में लिया और डाॅक्टर के हाथ पर बीस से भी ज्यादा चोट मारी। हाथ में गंभीर चोटें लगी हैं। फ्रैक्चर भी बताया जा रहा है। अस्पताल स्टाफ की मदद से उसे काबू कर लिया गया। उसे हवालात मे बंद कर दिया गया है। उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। उधर डाॅक्टर फिलहाल मरीज देखना बंद कर दिया है। वह हाथ का इलाज करा रहे हैं