सरकारी स्कूल के बच्चों को अब हल्के नीले और भूरे रंग की ड्रेस पहननी होगी

Dec 9, 2021 - 09:52
सरकारी स्कूल के बच्चों को अब हल्के नीले और भूरे रंग की ड्रेस पहननी होगी

शिक्षा विभाग ने बुधवार को प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की यूनिफॉर्म बदल दी है। हालांकि यह भी स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान सेशन में यूनिफॉर्म बदली गई है, लेकिन स्टूडेंट्स पर इस साल नई यूनिफॉर्म का दबाव नहीं होगा।

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. गोयल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक छात्रों के लिए हल्के नीले (सर्फ ब्लू) रंग की कमीज और गहरे भूरे या धूसर (डार्क ग्रे) रंग की पेंट तय की गई है। वहीं, लड़कियों को हल्के नीले (सर्फ ब्लू) रंग का कुर्ता या शर्ट तथा गहरे भूरे या धूसर (डार्क ग्रे) रंग की सलवार या स्कर्ट पहननी होगी। लड़कियों को डार्क ग्रे रंग की चुन्नी भी ओढ़नी होगी। सर्दी में इन कपड़ों के साथ डार्क ग्रे कलर का कोट (ब्लेजर) या स्वेटर भी पहनना होगा। वैसे तो स्टूडेंट्स को इसी सत्र में ये यूनिफार्म पहननी है, लेकिन इसका दबाव नहीं होगा। चूंकि सत्र अब कुछ महीने में खत्म होने वाला है। ऐसे में अगले सत्र से इसकी अनिवार्यता लागू की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में स्कूल यूनिफॉर्म को लेकर घोषणा की थी। उसी के तहत अब यूनिफॉर्म चेंज की गई है। वहीं, स्टूडेंट्स को सरकार की तरफ से भी यूनिफार्म दी जाएगी।