हादसा: मेगा हाइवे पर पुल से नीचे गिरा रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर बना आग का गोला

Apr 9, 2021 - 12:27
Apr 9, 2021 - 12:51
हादसा: मेगा हाइवे पर पुल से नीचे गिरा रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर बना आग का गोला

सरहदी बाड़मेर के सिणधरी क्षेत्र में शुक्रवार को मेगा हाइवे पर एक पुल से रिफाइंड ऑयल से भरा एक टैंकर नीचे गिर गया। टैंकर के नीचे गिरते ही इसमें आग लग गई। जेखते ही देखते यह आग का गोला बन गया। आग लगते ही चालक ने समय रहते इससे बाहर छलांग लगा अपनी जान बचाई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे है।

सिणधरी से होकर निकलने वाले मेगा हाइवे पर गादेसरा के निकट एक पुल से होकर निकलते समय तेज रफ्तार के कारण टैंकर अनियंत्रित हो गया। चालक नियंत्रण खो बैठा। टैंकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए करीब बीस से पच्चीस फीट नीचे जा गिरा। नीचे गिरते ही इसमें भरे रिफाइंड ऑयल में रिसाव शुरू हो गया। रिसाव शुरू होने के साथ ही इसमें आग लग गई। आग तेजी से फैलना शुरू होने से पहले चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए चोटिल होने के बावजूद ट्रक से बाहर कूद गया। रिफाइंड ऑयल के कारण देखते ही देखते ट्रक आग के गोला बन गया। बाद में पुलिस ने क्षेत्र के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक आग को बुझाया नहीं जा सका है।