ई-मित्र केंद्रों पर नहीं मिली रेट लिस्ट, एसडीएम ने संचालकों को पाबंद किया

Jan 23, 2021 - 04:20
Jan 23, 2021 - 04:53
ई-मित्र केंद्रों पर नहीं मिली रेट लिस्ट, एसडीएम ने संचालकों को पाबंद किया

ई मित्र केंद्रों पर नहीं मिली रेट लिस्ट, एसडीएम ने संचालकों को पाबंद किया

गढ़ीसवाईरामएक घंटा पहले

एसडीएम स्नेहलता हारित ने गठित सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की टीम के साथ शुक्रवार को गढ़ीसवाईराम, पिनान सहित कई जगह ई-मित्र केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान चार ई-मित्रों पर रेट लिस्ट, को-ब्रांडिंग बैनर व प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर पाबंद कर कार्यवाही की गई। साथ ही सभी ई-मित्र संचालकों से निर्धारित दर लेने व ग्राहकों को सही समय पर कार्य निस्तारण करने सहित राज सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देने की बात कही।

उधर, गढ़ीसवाईराम कस्बे के राजस्थान ग्रामीण बैंक में आधार बनाने वाले मशीन ऑपरेटर के नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। दूरभाष पर उसे नियमित आधार बनाने के लिए पाबंद किया गया। गठित टीम में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से प्रोग्रामर अरविंद कुमार मीना, सहायक प्रोग्रामर प्रकाश वर्मा, अजय कुमार तिवाड़ी, प्रदीप बोहरा आदि मौजूद थे।