संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

Aug 31, 2020 - 06:37
Aug 31, 2020 - 06:40
संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

बयाना-हिण्डौन रेलमार्ग पर पीलूपुरा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर कारबारी गांव निवासी 25 वर्षीया विवाहिता रीनेश पत्नी श्याम जाटव की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीहर पक्ष के लोगों को सूचना दी।

मामले में मृतका के पिता करौली के हिण्डौन थाना क्षेत्र के गांव कोटरी निवासी सिरमोहर पुत्र भरोसी जाटव ने पति सहित ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसकी पुत्री की हत्या कर वारदात को आत्महत्या का रुप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर राजधानी ट्रेन के सामने पटक देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

एसएचओ मदनलाल मीना ने बताया कि एक महिला के पीलूपुरा के पास ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। मृतका के पिता सिरमोहर जाटव ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उसकी दो पुत्रियों अनीता व रीनेश की शादी वर्ष 2012 में कारबारी गांव निवासी बाबू जाटव के पुत्रों शेरसिंह व श्याम के साथ हुई थी।